Posts

Showing posts from March, 2022

किडनी में सूजन की समस्या को दूर करने के उपाय

किडनी जो मानव शरीर का एक मुख्य अंग है और जिसको स्वस्थ रखना हमारे लिए बहुत जरुरी है| क्योंकि किडनी (kidney Treatment Without Dialysis in ayurveda) अगर स्वस्थ नहीं है तो आप किसी ना किसी शारीरक समस्या से घिरे रहते हैं| जब आपकी किडनी स्वस्थ होती है तो आपको स्वास्थ सम्बन्धी कोई भी समस्या नहीं होती| किडनी में खराबी आने के कई कारण होते हैं या फिर इसको ऐसा भी कहा जा सकता है कि किडनी में खराबी के कई सारे प्रकार होते हैं| जिसमें से एक किडनी(kidney Treatment Without Dialysis in ayurveda) में सूजन आना भी है| जब किडनी में सूजन आती है तो इससे आपकी किडनी सही तरह से काम नहीं कर पाती और इससे आपके शरीर के बाकी अंग भी प्रभावित होते हैं| किडनी का काम शरीर में फ़िल्टर मशीन की तरह होता है जिसमें यह ब्लड की गंदगी को साफ़ कर के यूरिन के रास्ते बाहर करती है| जब यह अपना काम सही करती है तो आपका स्वास्थ ठीक रहता है, और जब किडनी के काम में किसी प्रकार का कोई दबाव आ जाता है तो इसके काम में कुछ कमी आ जाती है| अगर बात करें किडनी में सुजन आने की तो यह भी एक गंभीर समस्या है जिसके कारण आपके स्वास्थ में कई बदलाव आ सकत